Sanjay Singh

Sanjay Singh Suspended : पूरे मानसून सत्र के लिए संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित , AAP सौरभ भारद्वाज : यह दुर्भाग्यपूर्ण

Lucknow Desk : मासून सत्र के तीसरे दिन की शुरुवात भी बड़े हंगामे के साथ हुई।  आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सदन की कार्यवाही को बाधित करने के कारण पूरे सस्त्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे की राज्य सभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह को बार - बार मना करने के बाद भी उन्होंने कार्यवाही में बाधा डालने की पूरी कोशिश की है। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है। राज्यसभा सभापति ने ये कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की। सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कारवाई बाधित की जा रही है। 

कानूनी टीम इस मामले को देखेगी : सौरभ भारद्वाज

संजय सिंह के संसद के पूरे सत्र से निलंबन को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर संजय सिंह को सच्चाई की आवाज उठाने के लिए निलंबित किया गया है तो हम उससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

भाजपा नेता ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे : मंत्री दिनेश गुंडू
बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, राजस्थान जैसे कुछ अन्य राज्यों के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे हैं और जब प्रधानमंत्री बात करते हैं तो जिम्मेदारी लेने के बजाय इस विषय को भटकाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह विपक्ष शासित राज्य होता, तो अब तक राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया होता।

विपक्ष पहले मणिपुर मुद्दे पर चर्चा तो शुरु करे : चिराग पासवान
वहीं लोक जनशक्ति के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले मणिपुर मुद्दे पर चर्चा तो शुरु करे। जब तक चर्चा शुरु नहीं करेंगे तब तक जनता तक ये बात कैसे जाएगी कि विपक्ष क्या सोच रहा है या सत्ता पक्ष क्या सोच रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर उतरकर हंगामा करके कुछ नहीं होने वाला।

विपक्षी गठबंधन चाहता है : जयराम रमेश
बता दे कि इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मणिपुर पर बयान दें। सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है। 

प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह : शशि थरूर
वहीं संसद में मणिपुर के मुद्दे को लेकर शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं। दुनिया में कोई भी संसदीय लोकतंत्र नहीं है, जिसमें संसद को प्रधानमंत्री से मिलने, सवाल करने और सुनने का मौका नहीं मिलता है। यह एक विचित्र स्थिति है जो उन्होंने अपनाई है।

कार्यवाही दो बजे तक स्थगित की गई 
मणिपुर के मुद्दे पर आज मानसून सत्र के दौरान फिर हंगामे के आसार हैं। दरअसल आप के सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में खराब होती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। 


Comment As:

Comment (0)