Taliban

Mumbai : स्कूल प्रिंसिपल ने नगर निगम को बनाया तालिबान

Lucknow Desk : ठाणे के कल्याण में सड़कों पर फैली धूल-मिट्टी, अस्वच्छता और गड्ढों को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाकर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का विरोध किया है। साथ ही स्कूल के सीओओ एल्बिन एंथोनी ने महानगरपालिका के सहायक आयुक्त राजेश सावंत से मुलाकात कर नागरिकों को होने वाली असुविधाओं के लिए  जवाब भी मांगा। बताया जा रहा है कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ ने सड़कों पर फैली गंदगी को साफ करके महानगरपालिका के खिलाफ विरोध जताया है। इस विषय में एलबिन एंथोनी ने बताया कि शहर की बदहाली के लिए कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका जिम्मेदार है क्योंकि गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वही सड़कों पर धूल-मिट्टी पसरी हुई है  जो प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है जिस की वजह से आम लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।  आगे उन्होंने  कहा कि मनपा के सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई करके कचरा इकट्ठा कर जला देते है जिससे प्रदूषण फैलता है। वही इसी संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने केडीएमसी ब वार्ड के सहायक आयुक्त राजेश सावंत से मुलाकात की और उन्हें आम लोगों को हो रही असुविधाओं से अवगत कराया गया। इसी के साथ ही सेक्रेड हार्ट स्कूल के सीओओ एल्बिन एंथोनी ने कल्याण डोंबिवली नगर निगम की तुलना तालिबान से कर दी। उन्होंन आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से अस्वच्छता और गड्ढों को लेकर महापालिका से शिकायत की जा रही  हैं, लेकिन अधिकारियों के पास बात करने का भी समय नहीं है। पालिका प्रशासन शहर वासियों के साथ तालिबानी व्यवहार कर रही है।


Comment As:

Comment (0)