Breaking News:
Train Accident News

Train Accident News: एक और रेल हादसा, पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे

Train Accident News: पश्चिम बंगाल में एक और ट्रेन हादसा हो गया। दरअसल, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन में न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के बाद ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है। इसके साथ ही आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मरम्मत का काम जारी है।

वहीं जलपाईगुड़ी स्टेशन के अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी सुबह के 6.24 मिनट पर पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो लाइनें बंद रखी गई हैं। आवागमन ठीक करने का काम जारी है।

बता दें, इससे पहले 15 सितंबर को एक रेल हादसे की खबर सामने आई थी। दरअसल, गया-किऊल रेलवे ट्रैक पर रघुनाथपुर गांव के पास एक रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा था। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दूसरी ओर रेलवे की चिंता पटरियों पर हो रही साजिश के चलते देखने को मिल रही है।


Comment As:

Comment (0)