
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा ऐलान, Rahul Gandhi को न समझा जाए हिंदू !
Lucknow Desk: ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सासंद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने Rahul Gandhi को हिन्दू धर्म से बहिष्कार करने को कहा। इसके अलावा शंकराचार्य ने कहा कि किसी भी पूजा में Rahul Gandhi को शामिल नहीं किया जाए, क्योंकि Rahul Gandhi धार्मिक ग्रंथों और सिद्धांतों को नहीं मानते हैं, इसलिए उन्हें हिन्दू नहीं माना जा सकता है।
Rahul Gandhi ने संसद में मनुस्मृति को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर शंकराचार्य ने उनसे जवाब मांगा था। शंकराचार्य ने Rahul Gandhi को एक पत्र भी लिखा था। जिसका 3 महीने बाद भी जवाब नहीं आया। जिसके बाद शंकराचार्य ने Rahul Gandhi को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान करते हुए कहा कि संसद में Rahul Gandhi ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है। Rahul Gandhi हिंदू नहीं है इसलिए आज से उन्हें हिंदू न माना जाए। हिंदू पुरोहित पंडित हिंदू विधि विधान से उनकी पूजा न कराएं।
बता दें, संसद में Rahul Gandhi ने कहा था कि आपकी मनुसमृति को मैं नहीं मानता हूं, मैं सिर्फ संविधान को मानता हूं। लेकिन हकीकत यह है कि जो भी हिन्दू धर्म को मानता है वह मनुस्मृति से जुड़ा हुआ है। शंकराचार्य ने यह भी कहा कि मनुस्मृति हमारी किताब है, यह हमारा ग्रंथ है। ऐसे में अगर राहुल गांधी मनुस्मृति को नहीं मानते हैं, तो वे हिन्दू नहीं हैं।
वहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सभी पंडित और हिन्दुओं से अपील की है कि Rahul Gandhi से पूजा पाठ न कराया जाए, राहुल को किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने दिया जाए, क्योंकि जो धार्मिक ग्रंथों और सिद्धांतों को नहीं मानता है, वो हिन्दू नहीं हो सकता है। इसके अलावा, उन्होंने कह दिया कि Rahul Gandhi जैसे लोगों की वजह से ही धर्म को हानि मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:- Seema Haider पर हुआ जानलेवा हमला, क्या अब पाकिस्तान जाएंगी सीमा ?