Breaking News:
Siddharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला की आज है दूसरी Death Anniversary, गम में डूबे फैंस

नई दिल्ली: टीवी के सबसे फेमस स्टार सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और टैलेंटेड एक्टर्स में एक थे। जिन्होंने अपनी एक्टिंग से अपनी अदाकारी से ऑडिनस का दिल जीता। 2 सितंबर 2021 का वो दिन था जब एक्टर के निधन ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया और फैंस को सदमें में डाल दिया। सिद्धार्थ सिर्फ एक एक्टर नहीं थे बल्कि उन लोगों के लिए रोल मॉडल थे जो अपनी मेहनत और काबिलियत पर यकीन रखते हैं। सिद्धार्थ ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरु किया लेकिन किसी को पता नहीं था कि वह इतनी जल्दी लोगों के दिल जीतने में कामयाब होंगे।

आज है सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी

सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी आज सिद्धार्थ शुक्ला स्क्रीन पर जितने हैंडसम और डैशिंग लगते थे उतने ही वह रियल लाइफ में खुशमिजाज और सरल स्वभाव के थे। उनके इसी अंदाज ने उन्हें जल्द ही छोटे पर्दे पर एक पॉपुलर बना दिया। हालांकि रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला एक जाना माना नाम बन गए। उनकी रियल लाइफ स्टाइल ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया। इसी शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात हुई।

फैंस हुए भावुक

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती कॉफी चर्चा में रहती थी। पहले दोनों एक दूसरे के पक्के दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढने लगीं। फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाने लगे। शो में दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हुए देखा गया है। वहीं आज एक्टर की दूसरी डेथएनिवर्सरी पर फैंस उन्हें बेहद याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए नोट भी शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में आज ही के दिन कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उनका जाना आज भी उनके करीबी से लेकर फैंस को बेहद खलता है। एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके फैंस उन्हें बेहद याद कर रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)