रिलीज हुआ सिंघम अगेन का ट्रेलर
Singham Again Trailer: इंतजार की घड़ियां खत्म, रिलीज हुआ सिंघम अगेन का ट्रेलर
Singham Again Trailer: फिल्मी सितारों के दीवानों के लिए इंटरेस्टिंग न्यूज़ है। दरअसल, दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सिंघम एक बार फिर सिंघम अगेन के रुप में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। सिंघम सीरीज का इंतजार दर्शक लंबे अरसे से कर रहे थे। सिर्फ दशक ही नहीं कई बालीवुड सितारें भी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बेबो करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक तस्वीर में बेबो को स्थिर खड़े देखा जा सकता है और उनके सामने एक कार हवा में उड़ रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की थमाकेदार एक्शन, इंटरटेनमेंट, कॉमेडी से भरी फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और रनवीर सिंह जैसे कई कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।
दरअसल, इस फिल्म में अजय देवगन तीसरी बार डीसीपी बाजीराव सिंघम के किरदार के रुप में नजर आयेंगे। यहां तक कि सिंघम अगेन बॉक्स पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया को कड़ी टक्कर देने वाली है।
बताते चलें कि सिंघम अगेन से पहले सिंघम,सिंघम रिटर्नस,सिंबा, और सूर्यवंशी जैसी फिल्में रेकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी हैं। फिल्म सिंघम में एक्टर अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के रुप में दमदार एक्टिंग किया था। फिल्म में बाजीराव ने एक इमानदार पुलिस अफसर के रुप में काम किया था।
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल नजर आई थीं। इस फिल्म ने पहले ही दिन इंडीया में 876 मिलियन की कमाई की थी। सिंहम रिर्टन में अजय देवगन एक ईमानदार और निडर बाजीराव सिंहम डीसीपी के रुप में नजर आये थे। फिल्म मारधाड़ में तब्दीमल हो जाती है। जब सिंहम की ही सेना का एक पुलिस कांस्टेफबल मरा हुआ मिलता है और उसके ऊपर गैरकानूनी रूप से पैसे रखने का आरोप लगता है। इस फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर नजर आई थीं।
सिंबा फिल्म में रनवीर सिंह और सारा अली खान के दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। सिंबा फिल्म ने भी सीटीमार डायलॉग्स और दमदार एक्टिंग के बलबूते टोटल पैसा वसूल कया था।
सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आये थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस अफसर वीर सूर्यवंशी के रोल को ओडियंस ने खूब पसंद किया था। खबरों के मुताबिक 'सूर्यवंशी' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये का बना था।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाला है। दिलचस्प यह है कि यह हिंदी फिल्म के लिए सबसे लंबा ट्रेलर होगा, जिसकी अवधि 4 मिनट 45 सेकंड होगी। बॉलीवुड रिपोर्ट की माने तो इसे दिवाली 2024 पर रिलीज़ किया जाना है। अजय देवगन की ये फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में आप नये किरदार का दीदार करेंगें।