Raksha Bandhan 2023: बहन ने बनवाई QR कोड वाली मेहंदी, वीडियो वायरल

Raksha Bandhan 2023: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगा रही है। हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक मेहंदी की डिज़ाइन सामने आई हैं। लेकिन इस बार जो डिज़ाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उससे हर कोई आश्चर्य में है।

QR कोड वाली मेहंदी

मेहंदी का ये डिज़ाइन आपने शायद ही देखी होगी। सोशल मीडिया पर एक मेहंदी के डिज़ाइन का वीडियो वायरल है। ये मेहंदी दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है लेकिन इसे ध्यान से देखा जाए तो आपको हाथ पर मेहंदी से QR Code बना हुआ दिखा देगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट की जा सकती है।

रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स और पैसे देते हैं। मेहंदी से QR Code बनाकर भाईयों से ऑनलाइन पैसे लेने का ये बढ़िया और नया तरीका है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि इस वीडियो को X यूज़र Ravisutanjani ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "पीक डिजिटल इंडिया मोमेंट''। वैसे इस वीडियो को देख मेहंदी आर्टिस्ट की तारीफ तो बनती है।

वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये मजेदार है, आगे चलकर शादी में दूल्हा-दुल्हन को शगुन देने की जगह, उनके कपड़े या मेहंदी पर ऐसे ही क्यूआर कोड बना रहे तो क्या होगा! एक व्यक्ति ने मीम शेयर करते हुए कहा- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास!


Comment As:

Comment (0)