
Delhi : सोनिया गांधी की तबियत हुई नासाज़, दिल्ली की ज़हरीली हवा ने बिगाड़ी तबियत
Lucknow Desk : देश की राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ता ही जा रहा है जिससे बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बीती दिवाली के चलते दिल्ली का प्रदूषण काफी बढ़ गया है जिससे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तबियत बिगड़ गयी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के खराब होने के चलते कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अब कुछ दिनों के लिए जयपुर में ही रहेंगी।आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ही अच्छा नहीं चल रहा है जिसके इलाज के लिए वो कई बार अमेरिका भी जा चुकी हैं। इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट पर अपनी मां सोनिया गाँधी के साथ नज़र आ रहे है। वायरल हुए इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि राहुल अपनी माँ को छोड़ने के लिए जयपुर आए हैं जो फिर चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाएंगे।