Technology

गंदा धंधा : AI का गंदा खेल ! फोटो चुराकर उनकी नग्न तस्वीर को कर रहा तैयार

Lucknow Desk : आज कल कभी कुछ हो जाएं नहीं पता। बता दे की इस समय दुनिया में AI की चर्चा जोरों पर है। कोई इसके फायदे बता रहा है तो कोई इसको लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहा है। हालांकि तकनीक का प्रयोग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह इसका प्रयोग किस रूप में करे, क्योंकि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ एआई के साथ भी देखने को मिल रहा है। 

तस्वीर से कपड़े हटाए जा रहे 
आपको जानकर हैरानी होगी कि AI की मदद से महिलाओं की तस्वीर से कपड़े हटाए जा रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सोशल नेटवर्किंग एनालिसिस साइट ग्राफिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एआई के जरिए महिलाओं की तस्वीरों से कपड़े हटाने वाली साइट और एप का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

यहां से चुराते हैं फोटो
ऐसे में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करने वाली महिलाओं ने लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि कोई भी शख्स आपकी फोटो झट से चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। वैसे यह लोगों के लिए मुफ्त नहीं है और इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं. इसके सबसे सस्ते 100 क्रेडिट पैक की कीमत 30 अमेरिकी डॉलर होती है। 

बता दे की केवल सितंबर 2023 में ऐसी वेबसाइट्स और एप पर 2.4 करोड़ लोगों ने विजिट किया है और AI का इस्तेमाल कर महिलाओं की तस्वीरों से कपड़े हटाए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अनड्रेसिंग एप्स और साइट का विज्ञापन भी खूब हो रहा है लेकिन कोई इसे रोकने वाला नहीं है। एलन मस्क की सोशल साइट एक्स पर भी इसके विज्ञापन और लिंक्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेडिट और फेसबुक पर भी इस तरह की साइट के लिंक शेयर किए जा रहे हैं।
 


Comment As:

Comment (0)