Gadar 2

गदर 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

Gadar 2: सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड, 400 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूरी

नई दिल्ली: 22 साल बाद रिलीज हुई गदर 2 ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में लोगों को तारा सिंह और सकीना दोनों की जोड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म के दसवें दिन और दूसरे वीकेंड को कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ रहे है और फिल्म गदर 2 ने फर्स्ट डे से ज्यादा कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे शुक्रवार के मुकाबले 100 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है। अब ये तय हो गया है कि फिल्म गदर 2का कारवां जल्दी रुकने वाला नहीं

400 करोड़ के क्लब से बस इतनी है दूरी

फिल्म गदर 2 के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो ये 400 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए तैयार है। दसवें दिन के कलेक्शन के बाद इसकी अभी तक कुल कमाई 377.20 करोड़ तक पहुंच गई है। रविवार को बड़ी उछाल ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। मेकर्स इसके जल्द ही 400 करोड़ का आकड़ा पार करने का इंतजार कर रहे है। मेकर्स ने अंदाजा लगाया है कि अगर ऐसे ही फिल्म की कमाई होती रही तो जल्द ही 500 करोड़ का आंकडा भी पार कर लेगा।

OMG 2 का कलेक्शन

बात करें OMG 2 के टोटल कलेक्शन की तो अभी तक फिल्म ने सिर्फ 100 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन करने में कामयाब हो पाई है। OMG 2 की कुल कमाई अभी तक 114.31 करोड़ हो चुकी है। अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म लीड रोल में नजर आए हैं। ये फिल्म में एक कोर्टरुम ड्रामा फिल्म है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।

वहीं 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2ने रिलीज के एक हफ्ते में ही 250 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है।

बाहुबली 2का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

हिंदी में रिलीज किसी फिल्म का दूसरे रविवार के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन अभी तक फिल्म बाहुबली 2का रहा है जिसने इस दिन 34.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म गदर 2के रविवार देर शाम तक के कलेक्शन के जो शुरुआत रुझान सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक ये फिल्म रिलीज के 10वें दिन करीब 40 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है, ये कलेक्शन फिल्म के दूसरे शुक्रवार को हुए कलेक्शन 20.50 करोड़ रुपये से करीब 100 फीसदी ज्यादा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे शुक्रवार के बाद शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन करीब 51 फीसदी उछलकर 31.07 करोड़ रुपये रहा और दूसरे रविवार का कलेक्शन तो दूसरे शुक्रवार के मुकाबले अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है।


Comment As:

Comment (0)