
Joe Bidens : बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई, सीक्रेट सर्विस ने ऐसे की सुरक्षा
Lucknow Desk : सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले लगातार सामने आते रहते है। दरअसल, बाइडन जब अपनी पत्नी जिल के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले से एक कार टकरा गई। हालांकि, इस हादसे में राष्ट्रपति और प्रथम महिला को कोई चोट नहीं आई। सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही दोनों को रेस्क्यू कार में बिठाकर रवाना कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बाइडेन रात 8:07 बजे विलमिंगटन में बाडेन-हैरिस 2024 मुख्यालय से निकले थे। वह अपने चुनाव कैंपेन टीम के साथ थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन द्वारा एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के कुछ ही समय बाद डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली एक गाड़ी ने कैंपेन ऑफिस के प्रवेश द्वार के सामने काफिले की रक्षा कर रही एक एसयूवी को टक्कर मार दी।
इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन को तुरंत ही रेस्क्यू कार में ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी जिल बाइडन पहले से ही उनका इंतजार कर रही थी। सीक्रेट सर्विस की तरफ से फिलहाल इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कार चालक को हिरासत में लिया
वहीं,हादसे के तुरंत बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत सक्रिय हो गए और चार चालक को तुरंत हिरासत में लिया। इसके साथ ही उन्होंने टक्कर मारने वाली कार को भी सीज कर दिया। इसके अलावा तुरंत ही राष्ट्रपति के चारो ओर सुरक्षित घेरा बनाकर उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया गया, जिससे उन्हें किसी भी तरह की हानि ना हो सके।