
हिजाब को लेकर नहीं थम रहा विवाद , कर्नाटक के बाद अब त्रिपुरा में बवाल
अगरतला: हिजाब को लेकर खबरें सुने में आ रही है। अभी कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल हुआ था। वहीं अब त्रिपुरा में भी इसकी आग आ गई। त्रिपुरा में जो हुआ वो बहुत निंदनी है। बता दें कि शुक्रवार को त्रिपुरा में दक्षिणपंथी समूह के लोगों ने एक मुस्लिम लड़के को खूब पीटा।
कोरोइमुरा हायर सेकेंडरी का मामला
यह घटना कोरोइमुरा हायर सेकेंडरी स्कूल मे अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों द्वारा सिर पर स्कार्फ पहनने को लेकर हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच हुई बहस के बाद हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया....
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा का एक छात्र कथित तौर पर अन्य छात्रों के साथ मिलकर हेडमास्टर के कमरे में तोड़फोड़ कर रहा था। ये छात्र इसलिए नाराज थे, क्योंकि स्कूल के हेडमास्टर ने मुस्लिम छात्राओं से हिजाब न पहनने और स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल आने को कहा था।
पुलिस ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। घटना के बाद सिपाहीजला जिले के बिशालगढ़ उपखंड क्षेत्र में तनाव है। स्कूल अधिकारियों के अनुसार, एक सप्ताह पहले पूर्व छात्रों का एक समूह, जो एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े होने का दावा करता है, स्कूल आया और स्कूल परिसर में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति देने पर चिंता जताई और इसे निर्धारित सरकारी पोशाक के अनुरूप नहीं बताते हुए प्रधानाध्यापक से इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
पुलिस ने कहा है कि यह कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इसके बारे में सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।