Breaking News:
There was a flood of public meetings in Delhi

Delhi Election में आज रैली डे, BJP और AAP के बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

Digital Desk: दिल्ली में आज 'रैली डे' होने वाला है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए दिल्ली में आज से दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने डेरा डाल दिया है। दोनों राजनीतिक दलों यानी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली में आज अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही रोड शो भी करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में दो जनसभाएं करेंगे। जेपी नड्डा उत्तम नगर और शकूर बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी पवन शर्मा व करनैल सिंह के समर्थन में जनसभाओं करेंगे।

सीएम योगी भी दिल्ली में तीन जनसभाएं को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में अलग-अलग विधानसभा में तीन जनसभाएं करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा में तिरंगा चौक पर दोपहर दो बजे, दूसरी जनसभा करोल बाग विधानसभा में आर्य समाज मंदिर रोड पर पुलिस चौकी के पास दोपहर चार बजे और तीसरी जनसभा शाम सात बजे जनकपुरी विधानसभा के महावीर एनक्लेव में है। इसी दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।

आप के समर्थन में पंजाब के सीएम करेंगे जनसभा

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान कस्तूरबा नगर विधानसभा में शाम 3:00 बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद दोपहर 4:30 बजे भगवंत मन की जनसभा महरौली विधानसभा में करेंगे।  इसके बाद शाम 5:30 बजे भगवान सिंह मैन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।


Comment As:

Comment (0)