
Punjab : नहीं रही कपूरथला की महारानी गीता देवी, दिल्ली आवास में ली आख़िरी सांस
Lucknow Desk : देर शाम कपूरथला रियासत की महारानी गीता देवी ने अंतिम सांस ली है। 86 की उम्र में उन्होंने अलविदा बोला है। बता दें की इस महान आत्मा गीता देवी का अंतिम संस्कार 30 दिसंबर को दोपहर तीन बजे लोधी क्रीमेशन ग्राउड नई दिल्ली में किया जाएगा। आपको बता दें की उन्हें हृदय की समस्या थी। महारानी गीता देवी के परिवार में उनके पति महाराजा ब्रिगेडियर सुखजीत सिंह, बेटा टिक्का शत्रुजीत सिंह और दो बेटियां गायत्री देवी-प्रीती देवी शामिल हैं।
युवराजों और राजाओं में गहरा शोक
बता दें की महारानी गीता देवी के निधन पर बीकानेर के प्रिससज राज्यश्री कुमारी, गुजरात रियासत के युवराज जसडन, गवालियार स्टेट, पटियाला रियासत के महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह, बडौदा, जैपुर जोधपुर आदि रियासतों के युवराजों व राजाओं की तरफ से गहरा शोक व्यकत करते हुए कहा गया है कि महारानी गीता देवी स्दैव उनकी यादों में जिंदा रहेगी।