
Raja Raghuvanshi Murder मामले में 2 आरोपियों को मिली जमानत, जानें क्या बोले वकिल?
Lucknow Desk: Raja Raghuvanshi Murder मामले में दो आरोपियों को जमानत दे दी गई है। एक का नाम लोकेंद्र सिंह और दूसरे का नाम बलबीर अहिरवार है। दरअसल, शिलांग की एक अदालत में आरोपियों ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। लोकेंद्र सिंह और बलबीर अहिरवार पर आरोप है कि दोनों ने राजा की हत्या की मुख्य आरोपी Sonam की सबूत छिपाने में मदद की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार, 9 जुलाई को दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत ख़त्म हो गई थी। ऐसे में शिलांग के फ़र्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने ये फ़ैसला सुनाया। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई।
इस दौरान सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया कि राज्य सरकार ने जमानत का विरोध किया था, लेकिन अदालत ने कुछ कड़ी शर्तों पर जमानत को मंजूर कर लिया। हालांकि अभी इन शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि दोनों आरोपियों ने जांच के दौरान पुलिस का पूरा सहयोग किया है और वे वास्तविक अपराध में सीधे तौर पर शामिल भी नहीं थे। इसी बात ने उन्हें ज़मानत देने के फैसले में अहम भूमिका निभाई है।
Meghalaya Police के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर में जिस फ्लैट में रह रही थी, लोकेंद्र सिंह तोमर उसका मालिक और बलबीर अहिरवार सुरक्षा गार्ड था।
आरोपी जेम्स की न्यायिक हिरासत खत्म
बता दें, 2 जुलाई को सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले के आरोप में एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल जेम्स को 16 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान उसके जमानत मांगने की संभावना है।
जेम्स को Sonam Raghuvanshi के बैग से पिस्तौल, गोला-बारूद और नकदी समेत कई सबूतों को मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी जेम्स ने मुख्य आरोपियों में से एक विशाल सिंह चौहान को इंदौर में एक फ्लैट किराए पर दिया था।
राजा रघुवंशी मर्डर केस
गौरतलब है कि 11 मई 2025 को Sonam Raghuvanshi और Raja Raghuvanshi की शादी हुई थी। 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में गए। जहां लापता हो गए। 2 जून को Raja Raghuvanshi का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया। इसके एक हफ्ते बाद यानी 9 जून को Sonam को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ़्तार किया गया था। तब खुलासा हुआ कि सोनम Sonam अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति Raja Raghuvanshi की हत्या की। इसके बाद मामले की जांच के लिए मेघायल पुलिस ने SIT का गठन किया।
पुलिस ने Sonam के अलावा उसके प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन साथी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मर्डर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया। सबूत मिटाने के आरोप में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिलोम जेम्स भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:- Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, भाई गोविंद ने लौटाया शादी का गहना