Assembly Election 2023 MP

Assembly Election 2023: चुनावी बिगुल बजते ही ऋषिकेश पहुंचे मामा शिवराज, आखिर क्या है इसका ‘राज’?

Lucknow Desk: राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम समेत मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को चुना आयोग ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया और अपनी तैयारियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि उधर शाम को ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत भी किया गया।

यूके के कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत

जानकारी के अनुसार, चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देर शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अगवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सियासत समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इसके बाद वे ऋषिकेश के ताज होटल के लिए रवाना हो गए।

क्यों आए शिवराज ऋषिकेश?

अब सवाल उठता है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सीएम शिवराज चौहान उत्तराखंड के ऋषिकेश क्यों पहुंचे हैं? बताया जाता है कि हर बार चुनावों का ऐलान होते ही सीएम शिवराज ऋषिकेश आते हैं। यहां संत समाज से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। कहा जाता है कि शिवराज चौहान का ये हर बार नियम है।

सीएम शिवराज एक दिन के दौरे पर

सूत्रों का कहना है कि एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड आए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आज शाम यानी मंगलवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। यहां शिवराज स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि से मुलाकात करेंगे और फिर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लेंगे। इसके बाद वे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।


Comment As:

Comment (0)