IPL 2025: कटा वेंकटेश अय्यर का पत्ता अजिंक्य रहाणे बनेंगे कप्तान ?
IPL 2025: अजिंक्या रहाणे जो कि आईपीएल ऑक्शन में पहले सेट में अनसोल्ड रहे थे। जबकि दूसरे सेट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बेस प्राइज 1.50 करोड़ में उन्हें शामिल किया था। वह केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि इससे पहले जब केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर शामिल किया था। तब माना जा रहा था श्रेयस अय्यर के बाद वहीं केकेआर की कमान संभाल सकते हैं।
क्यों रहाणे बनेंगे कप्तान ?
दरअसल, भले ही 23.75 करोड़ की रकम मिलने के बाद से वेंकटेश अय्यर को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो पर टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अजिंक्या रहाणे को टीम में शामिल करने का कारण उन्हें कप्तान बनाना ही था। 90 प्रतिशत यह तय हो चुका है कि रहाणे ही केकेआर के अगले कप्तान होंगे।
अच्छा नहीं रहा आईपीएल में रिकॉर्ड
वैसे तो रहाणे को कप्तानी करने का अच्छा अनुभव रहा है। पर आईपीएल में रहाणे का प्रदर्शन एक कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने कप्तानी की शुरुआत 2017 में पुणे सुपरजायंटस से की थी। पर इसके बाद 2018,19 में राजास्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले रहाणे अपनी टीम को 24 मैच में महज 9 मैच जिता पाए। वहीं दोनों ही सीजन मे टीम प्लेऑफ में नहीं पहंच सकी।
फॉर्म में रहाणे
भले ही रहाणे के टी20 क्रिकेट के आंकड़ो पर सवाल बना रहता है। पर उनका हालिया फॉर्म बहुत शानदार रहा है। सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रहे रहाणे सिर्फ 3 पारीयों में 2 अर्धशतक के साथ 133 रन बना चुके हैं।
वेंकटेश करना चाहते था कप्तानी
वेंकटेश ने कहा जब नीतीश राणा टीम के कप्तान थे। उस समय मैं टीम का उपकप्तान था, दुर्भाग्यवश उनके चोटिल हो जाने के चलते मुझे कप्तान बनने का मौका मिला था। साथ ही उन्होंने कहा मैं हमेशा मानता हूं की कप्तानी सिर्फ एक टैग है। इसका असली मतलब टीम में एक ऐसा वातावरण बनाना होता है, जिसमें सभी सहज हों और टीम के लिए 100 प्रतिशत देने के ले आतुर हों। अगर मुझे यह अवसर दिया जाता है, तो मैं बहुत खुश महसुस करूंगा। मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हूं।