
मां सीता का डायलॉग बोलती दिखीं वायरल मोनालिसा, वीडियो वायरल
Lucknow Desk: महाकुंभ 2025 से वायरल मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रामायण में मां सीता के बोले गए मशहूर डायलॉग को बोलती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में मोनालिसा का अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में यह डायलॉग बोला, जिसे देखकर फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। कई यूजर्स ने उन्हें ‘परफेक्ट सीता’ कहा तो कुछ ने कमेंट किया कि मोनालिसा किसी भी किरदार को बखूबी निभा सकती हैं।
मोनालिसा अक्सर अपने रील्स और पोस्ट के जरिए चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका यह डायलॉग वीडियो वायरल हो गया है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
मां सीता बनीं मोनालिसा
वायरल वीडियो में मोनालिसा ने मां सीता की तरह भगवा रंग की साड़ी और माथे पर लाल रंग का तिलक लगा रखा है और वह इंटेंस लुक में टीवी शो रामायण से सीता मैया के दमदार डायलॉग बोलती दिख रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मोनालिसा एक्टिंग के क्षेत्र में सही जा रही है, क्योंकि उनके डायलॉग इधर से उधर नहीं जा रहे हैं। मोनालिसा के चेहरे पर डायलॉग के अनुसार एक्स्प्रेशन भी दिख रहे हैं।