Breaking News:
Sukesh-Jacqueline

Sukesh-Jacqueline : जैकलीन को आज ठग सुकेश ने बर्थडे किया विश , ऐसा क्या बोला जो सबका ध्यान खींच गया

Lucknow Desk : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद देश का सबसे बड़ा महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। सबने बधाई दी। लेकिन ध्यान सुकेश चंद्रशेखर पर खींचा।  सुकेश चंद्रशेखर ने प्रेम पत्र लिखकर  जैकलीन के स्पेशल दिन पर बधाई दी है। इतना ही नहीं, उसने जैकलीन के लिए अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड भी तैयार किया है। 

मालूम है, 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडिस अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सुकेश पर 200 करोड़ के ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। एक्ट्रेस पर आरोप था कि वह सुकेश की सच्चाई जानती थीं और इसके बावजूद उन्होंने कॉन मैन से महंगे गिफ्ट्स लिए।

जेल से लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 'बेबी गर्ल' कहकर संबोधित किया है। उसने लिखा है, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें, मेरी बेबी गर्ल। तुम्हारा जन्मदिन मेरी जिंदगी में हर साल सबसे खुशी का दिन होता है। यह मेरे लिए मेरे अपने जन्मदिन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हर बीतते दिन के साथ तुम और भी खूबसूरत और जवान होती जा रही हो। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है, आपको कोई अंदाजा नहीं है'।

लेटर के आखिर में सुकेश ने लिखा, 'बेबी, मेरी बोम्मा, तुम एक सुपरस्टार हो और बेहद खास हो। मेरी जिंदगी में तुम अब तक की सबसे अच्छी चीज हो। प्यारी मुस्कान चेहरे पर बनाए रखें। किसी और चीज के बारे में चिंता न करें। जन्मदिन मुबारक हो।'  साथ ही उसने एक शायरी लिखी है, 'पेड़ में हजारों फूल खिलते हैं पर उसमें एक खास होता है। जिंदगी में हजारों लोग याद आते हैं, लेकिन कोई एक खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है। आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है। उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम अपना लूं। तुम्हारा हर सपना, हर इच्छा मैं पूरा करूं। बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए, तुम जियो हजारों साल। हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू। आई लव यू मेरी जान।' गौरतलब है कि सुकेश पर 200 करोड़ रूपये की ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है। इस केस में जैकलीन फर्नांडीस से भी पुलिस ने कई बार पूछताछ की है।

Sukesh Chandrashekhar के वकील अनंत मलिक ने शुक्रवार को इस लेटर को जारी किया। ठग ने आगे लिखा,"मुझे तुम्हें विदेशी फूल तोहफे में देने और सबसे जरूरी हमारी जादुई झप्पी और केक वाले पल याद आते हैं।। बेबी, मैं वास्तव में आशा करता हूं कि तुम्हें मेरा जन्मदिन का गिफ्ट पसंद आएगा। मैं समझता हूं कि जानवरों के लिए तुम जिस तरह काम कर रही हो। इस नेक काम के लिए सोना, हीरे या मोती जैसी कोई भी महंगी चीज से नहीं मिल सकती है।
 


Comment As:

Comment (0)