कांग्रेस

कांग्रेस को चांद पर भेज देंगे: हिमंत बिस्वा

CM Himanta Biswa ने क्यों कही ये बात, जानें क्यों होने लगी चर्चा

Lucknow Desk: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा चुनाव प्रचार करने के लिए जबलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की है। इस मौके उन्होंने विपक्षी दल INDIA पर जमकर निशाना साधा। बता दे कि INDIA गठबंधन की ओर से 14 टीवी एंकर्स के शो में अपना प्रतिनिधि न भेजने के फैसले पर उन्होंने कांग्रेस की जमकर खिंचाई की।

हिमंत सरमा ने कहा कि कांग्रेस यह जो नशा है, सेंसरशिप लगाना, मीडिया को बॉयकॉट करना, इसका इतिहास तो 1975 से शुरू होता है। यह कोई नया नहीं है। यह (एंकरों का बायकॉट) उनका रिहर्सल है। भारत में कांग्रेस की सरकार आई तो मीडिया पर सेंसरशिप लगा देगी।

कांग्रेस को चांद पर भेज देंगे: हिमंत बिस्वा सरमा

साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चांद पर भेजने का तंज करते हुए कहा, 'गनीमन है कि इसरो ने ठीक समय पर चंद्रयान बना दिया है। हम उसमें बैठाकर पूरी कांग्रेस को चांद पर भेज देंगे। वहीं जाकर सरकार बनाओ, वहीं जाकर बैन-वैन लगाओ। कोई प्रॉब्लम नहीं।

बच्चों वाला कट्टी खेल रही कांग्रेस

एंकर्स के बायकॉट के कदम की तुलना बच्चा क्लास के बर्ताव से करते हुए हिमंत ने कहा, "बचपन में क्लास में जब अनबन होती थी तो हम लोग कट्टी कर लेते थे। ठीक वैसे ही कांग्रेस का माहौल हो गया है। कट्टी कर रही है। किसी का चेहरा अच्छा नहीं है, कट्टी कट्टी। एक राजनीतिक पार्टी है लेकिन ऐसी बचपन कर रही है।

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की मीडिया सेल की हुई वर्चुअल बैठक में देश के 14 मशहूर एंकर्स के कार्यक्रम में स्पोक्स पर्सन नहीं भेजने का फैसला हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उसके बाद पूरे देश में इस पर घमासान मचा हुआ है।

कांग्रेस ने दी है सफ़ाई

हालांकि पवन खेड़ा ने शनिवार को इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने किसी के बहिष्कार का फैसला नहीं लिया है। बात बस इतनी है कि जिन एंकरों के कार्यक्रम में प्रतिनिधि नहीं भेजने की बात हो रही है वे अपने कार्यक्रम के जरिए नफरत फैलाते हैं। उसका हिस्सा नहीं बनने का अधिकार हमें है और इसलिए उसमें हम अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजेंगे।


Comment As:

Comment (0)