Gadar 2

Gadar 2 : 'गदर' फिल्म देखने गए लोग, लेकिन बुलानी पड़ी पुलिस , जानें क्या हुआ

Lucknow Desk : 'गदर 2' शुक्रवार, 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मतलब इंतज़ार ख़त्म हो गया। तगड़ी एडवांस बुकिंग के कारण सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। मॉर्निंग शोज में भी 45% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। 22 साल पहले आई 'गदर: एक प्रेम कथा' की यादों को समेटे लोग जहां सिनेमाघर पहुंच रहे हैं, वहीं ओपनिंग डे पर 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म बनकर भी उभरने वाली है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ मॉल में रिलीज के पहले दिन तकनीकी खामी के कारण गदर-2 फिल्म का प्रसारण रुक गया। इसके चलते दर्शकों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, यहां गदर 2 के अलावा अन्य फिल्में भी चल रही थीं।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ स्क्रीन दोबारा से चालू कर दी गईं, लेकिन जो स्क्रीन चालू नहीं हुईं वहां बैठे दर्शकों को टिकट का पैसा वापस दिलाया गया। पुलिस देर रात तक मॉल में मौजूद रही। शुक्रवार को गदर 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई। रिलीज के पहले दिन ही बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंचे।

सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार रात पीवीआर सिनेमा में भी गदर 2 व अन्य फिल्मों का प्रसारण किया जा रहा था। देर रात अचानक तकनीकी खामी के कारण फिल्म का प्रसारण रुक गया और दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि फिल्म का प्रसारण बंद होने की सूचना पर वह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बातचीत करने पर सिनेमा प्रबंधन ने टिकटों का पैसा दर्शकों को वापस करना शुरू कर दिया।

'गदर 2' के साथ शुक्रवार को अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' भी रिलीज हुई है। लेकिन सनी देओल की फिल्‍म ओपनिंग डे पर इससे बहुत आगे रहने वाली है। इसकी सबसे बड़ी वजह तगड़ी एडवांस बुकिंग है। जिस तरह फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से 17.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आकलन यही है कि पहले दिन 'गदर 2' बॉक्‍स ऑफिस पर 35 रुपये से अध‍िका नेट कलेक्‍शन आसानी से कर लेगी।
 

 

 

 

 


Comment As:

Comment (0)