Viral Video: बुर्का पहनकर गणेश पूजा में पहुंचा शख्स, असलियत खुली तो शख्स पहुंचा जेल

Lucknow Desk: देश में गणेश पूजा की धूम है। सनातन धर्म को मानने वाले विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमाएं घरों और चौक-चौराहों पर स्थापित कर उनकी पूजा पाठ कर रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गणेश चतुर्थी समारोह में एक शख्स बुर्का पहनकर पहुंच गया। उसने जमकर डांस किया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला तमिलनाडु के वेल्लोर जिले का है। 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी समारोह में शोभायात्रा में एक शख्स बुर्के में नाच रहा था। उसके खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह विरुथमपट्टू का रहने वाला है। कालीचूर नाम के शख्स ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था।

शिकायत के आधार पर जांच शुरु

शिकायत के आधार पर एक टीम ने जांच शुरू की और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शख्स की पहचान विरुथमपट्टू के अरुणकुमार के रूप में हुई। अरुणकुमार को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सख्त चेतावनी भी दी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।


Comment As:

Comment (0)