Shraddha Arya Baby: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक नहीं दो बच्चों की बनी मां, जानें क्या हुआ बॉय या गर्ल ?
Shraddha Arya Baby: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थी। उनके फैंस जानने के लिए बेताब थे कि एक्ट्रेस को बेबी बॉय होगा या गर्ल ? अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है, क्योंकि श्रद्धा ने एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस के घर गर्ल और बॉय का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है।
जुड़वा बच्चों की मां बनी श्रद्धा आर्या
बता दें, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर की हैं। जिसमें अस्पताल के अंदर गुब्बारे ही गुब्बारे दिख रहे हैं। पिंक बलून पर बेबी गर्ल लिखा है और ब्लू पर बेबी बॉय। एक्ट्रेस दोनों बच्चों को गोद में पकड़े नजर आ रही है। वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, खुशियों की दो छोटी-छोटी गठरियों ने हमारे परिवार को पूरा बनाया है। हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है! #TwinBlessings, #ABoyAndAGirl, और #BestOfBothTheWorlds
फैंस ने दी श्रद्धा आर्या को बधाई
जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की तो मिनटों में वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं श्रद्धा! आपके नन्हें बच्चे अनंत खुशियाँ लेकर आएं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कंडली भाग्य की प्रीता फाइनली मां बन गई है। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं… आपके बेबीज काफी क्यूट होंगे… बिल्कुल आपकी तरह। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बधाई हो… घर में डबल खुशियां आई है… आपके बच्चे कितने प्यारे हैं।