Akhilesh Yadav on Sultanpur encounter

Akhilesh Yadav : एनकाउंटर के मुद्दे पर सियासत तेज, सीएम योगी का बिना नाम लिए अखिलेश ने दिया जवाब

Akhilesh Yadav : इन दिनों यूपी में एनकाउंटर का मुद्दा जोरो पर है। सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर राजनीति गरम है। इस मामले अब सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक बार फिर इस मुद्दे पर सीएम योगी और अखिलेश यादव एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। बता दे कि बीते दिन सीएम योगी ने यूपी में एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाया था, और सपा को घेरते हुए कहा था कि जब उनका कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस ने इनकी दुखती रग पर उंगली रख दी हो, ये चिल्लाने लगते हैं। जिस पर अखिलेश यादव ने भी बिना नाम लिए पलटवार कर दिया है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना। जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, ‘क़ानून-व्यवस्थाशब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।


Comment As:

Comment (0)