WhatsApp Image 2023-07-18 at 3

Opposition Party : विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम मिला INDIA

Lucknow Desk : राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन अहम है। 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए 26 दल एक साथ हो गए। मंगलवार आज यानी विपक्षी दल ने बेंगलुरु में बैठक की। बता दें कि इस बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम INDIA दिया है। इसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की विपक्षी एकता बैठक चार बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी दल के नेता सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी : RJD

बता दें कि RJD ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधान मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।

सोमवार को विपक्ष के नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया था
आपको बता दें कि इससे पहले 23 जून को पटना में 17 पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार आज सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे। मंगलवार को होने वाली बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है। जानकारी के लिए बता दे कि बैठक पहले सोमवार को कांग्रेस ने विपक्ष के नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया था। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, इसमें 26 दल के नेता शामिल हुए।

खड़गे बोले- हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन ऐसे नहीं जिन्हें दूर न किया जा सके
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हमारे बीच कुछ मतभेद हैं। लेकिन ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम इन्हें अपने पीछे छोड़कर उन लोगों की खातिर आगे न बढ़ सकें, जिन्हें कुचला जा रहा है। हर संस्थान को विपक्ष के खिलाफ हथियार में तब्दील कर दिया गया है। 


Comment As:

Comment (0)