Breaking News:
jp nadda

JP Nadda : एनडीए सांसदों का डिनर रद्द, नड्डा के घर बैठकों का दौर जारी!

Lucknow Desk : आज यानी 6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने घर पर NDA सांसदों का डिनर रखा था। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि इस बैठक का आयोजन सोमवार या मंगलवार को किया जा सकता है। संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। ऐसे में इस बैठक को मॉनसून सत्र के लिहाज से भी काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। उधर, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार बैठकों में जुटे हैं।दरअसल, 9 सिंतबर को उपराष्ट्रपति के चुनाव होने हैं, जिस वजह से सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। बीजेपी ने सभी सांसदों को 6 सिंतबर तक दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिया था। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को अपने घर डिनर का आयोजन किया था। सभी सांसदों को शाम 7 बजे तक इस पार्टी में शामिल होना था। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक सप्‍ताह का समय लग सकता है। उसके बाद ही जांच समिति का गठन किया जाएगा. नियम के अनुसार, सदन में प्रस्ताव के बारे में घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में प्रस्ताव के बारे में बताया था।

राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक स्वास्थ्य कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया था। जिसके बाद 9 सिंतबर को दोबारा उपराष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। इस बार उपराष्ट्रपति पद के दावेदारों में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम है। NDA गठबंधन से सीपी राधाकृष्णन, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन से सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं, और सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले आगामी चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सासंद वोट डालेंगे।


Comment As:

Comment (0)