.jpg)
हाय राम ! जूस में भी सोना... तस्करों के ऐसे तरीके, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Lucknow Desk : मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की बैंकॉक की फ्लाइट से आए भारतीय यात्री से कस्टम की टीम ने 2.24 करोड़ रुपये का 4.204 ग्राम सोना बरामद किया। ये सोना जूस के टेट्रा पैक में छुपाकर कर रखा गया था। खैर ये तो कुछ भी नहीं आज हम आपको बताएंगे देश के अलग-अलग एयरपोर्ट से पकड़े गए सोने की तस्करी के ऐसे अजीबोगरीब तरीके जो आपको भी हैरान कर देंगे।
बताया जा रहा है कि टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बैंकॉक से दिल्ली वापस आया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही टीम पूछताछ कर रही है।
ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले एक और बेहद हैरतअंगेज तरीका सोने को लाने का कोयंबटूर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। एक शख्स सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ। इस शख्स के काव्स में दोनों तरफ प्लास्टर लगा हुआ था। इस शख्स ने पहले सोने का पेस्ट बनाया और फिर उस पेस्ट को काल्व में सेट किया और ऊपर से प्लास्टर करवा दिया। एयरपोर्ट अधिकारी भी तस्करी के इस तरीके को देखकर पूरी तरह से दंग रह गए।