Breaking News:
Will pucovski

Will Pucovski

Will Pucovski: 27 साल की उम्र में कोच बनेगा ऑस्ट्रलिया का खतरनाक खिलाड़ी !

क्रिकेट के गलियारों में हर ओर इस समय IPL की चर्चा है। पर IPL 18 के सीजन के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया से हर क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। जहां पर महज 27 साल ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज विल पुकॉस्की ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसकी वजह उनका लगातार चोटिल रहना और सबसे बड़ा कारण लगातार कन्कशन ( जब गेंद बल्लेबाज के हेलमट पर लग जाए ) का शिकार होना रहा है। एक समय रिकी पॉन्टिंग ने इस खिलाड़ी को बहुत प्रतिभाशली बताते हुए कहा था कि यह अगले 10-12 साल ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रह सकता है। 

क्या है 27 साल में रिटायरमेंट की कहानी ?

विल पुकॉस्की ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से एक बड़ा नाम रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 36 मैचों कि 57 पारियों में 45.19 कि औसत से 2350 रन बनाए हैं। पर इसके अलावा इनके पूरे करियर में चोट कि बड़ी समास्या रही है। विशेषतौर पर कन्कशन जिसके चलते इन्हें की बहुत सारे मौके गंवाने पड़े साथ ही मानिसक समास्यों से भी गुजरना पड़ा। साथ ही बहुत बार भाग्य इनके साथ नहीं रहा। जी हां दरअसल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए पुकॉस्की को टीम में जगह दी गई है। पर कर्टिस पैटरसन की शानदार फॉर्म के चलते उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया। इसके बाद 2021 में विल के पास एक बार फिर से अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका था। पर वहां पर भी चोट के चलते वह बाहर हो गए। इसके बाद 2021 में ही सिडनी के मैदान पर उन्हें भारत के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच पर ही फिफ्टी जड़कर उन्होंने सबको अपनी कला का प्रदर्शन करके दिखा दिया। जिसके बाद ऐसा लगा कि अब यहां से यह खिलाड़ी कुछ बड़े करेगा पर एक बार फिर से चोट के चलते वह टीम से बाहर हो गए। पर इसके बाद उनका आखिरी कन्कशन जो कि 2023-24 के शिफील्ड कप में होता है। उससे पहले विक्टोरिया के लिए खेलते हुए उन्होंनेशतक जमाया था। जहां पर उन्हें लगा कि अब सब कुछ ठीक है। वह पूरी तरह से फिट हैं। पर इसके बाद तास्मानिया के खिलाफ राइली मैरिडिथ की एक गेंद फिर से उनके सिर पर लगती है। फिर से कन्कशन होता है। उसके बाद से पुकॉस्की दोबारा कभी मैदान पर नहीं उतर पाते हैं।

बोला था खेलूंगा 100 टेस्ट

रिकी पॉन्टिंग ने इस खिलाड़ी को देखकर कहे था कि यह अगले 10-12 सालों तक टेस्ट में आस्ट्रेलिया का एक बड़ा खिलाड़ी होगा। तो वहीं खुद पुकॉस्की ने भी कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना चाहता हूं।

संन्यास पर क्या बोले विल पुकॉस्की ?

पिछली बार चोट लगने के बाद कुछ महीनों तक मुझे कुछ भी करने में परेशानी होती थी, घर में घूमना भी मुश्किल था। मेरी मंगेतर इस बात से परेशान रहती थी कि मैं घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था। मैं बहुत सोता था। उसके बाद से यह एक मुश्किल साल रहा, बहुत से लक्षण दूर नहीं हुए, जिसके कारण मुझे यह निर्णय लेना पड़ा। पहले कुछ महीने बहुत भयानक थे, लेकिन हालात ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा।"


Comment As:

Comment (0)