
Karun Nair
करुण के कैमबैक की एक शानदार कहानी, पहले घरेलू क्रिकेट, अब IPL में भी तूफानी शुरुआत
Lucknow Desk:10 दिसम्बर 2022 वह तारीख होती है। जब खराब फॉर्म से जुगर रहे करुण नायर एक ट्वीट करते हुए कहते हैं कि ( Dear Cricket give me one more chance ) प्रिय क्रिकेट मुझे एक मौका और दो और आज कल 5 बार की चैंपियन- मुंबई इंण्डियंस के खिलाफ उन्हें वह मौका मिलता है। जिसके वह हकदार थे और वहां पर पूरी दूनिया को अपनी मेहनत साबित करके दिखाते हैं अपने बैट के साथ। जी हां अपनी 40 गेंदो की पारी में 12 चौके और 5 छक्कों के साथ वह 89 रन जड़ देते हैं। पर डियर क्रिकेट गिव मी वन मोर चांस से अब तक उनका सफर आसान नहीं रहा। इस ट्वीट के बाद अपनी स्टेट टीम कर्नाटक से भी उनको गुडबाय कहना पड़ा। जिसके बाद उन्हों 2023-24 में गुजरात का साथ थामा और वहीं से शुरुवात होती है। करुण के कमबैक की –
विजय हजारे में लगाई आग !
करुण नायर ने पिछले साल 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में आग लगाते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 779 रन जड़ दिए। जहां पर उनका एवरेज 389.50 का रहा क्योंकि उस पूरे टुर्नामेंट में वह महज एक ही बार आउट हुए जो कि फाइनल मुकाबला था। करुण नायर पिछले साल 779 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
रणजी ट्रॉफी में भी खूब बोला बल्ला
सिर्फ सफेद गेंद से ही नहीं करुण का बल्ला लाल गेंद में भी खूब बरसा वहां पर भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों कि 16 पारियों में 53.94 की शानदार औसत के साथ 863 रन बनाए। साथ ही सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी वह चोथे नंबर पर थे।
IPL में भी कर दी शुरुवात
करुण नायर ने क्रिकेट से जो चांस मांगा था वह उन्हें मिल गया है। और उस मौके को वह अब छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसिलिए वह हर भरकस प्रयास कर रहे हैं कि जहां भी उन्हें मौका मिले वहां रन बनाए। तो जो कारवां घरेलू क्रिकेट से शुरु हुआ था। वह अब IPL में भी पहुंच गया है और वहां पर भी उनका बल्ला आग उगल रहा है।
8 साल पहले लगा चुके हैं भारत के लिए तिहरा शतक
आपको बता दें कि ये वही करुण नायर हैं जो आज से 8 साल पहले 2017 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं। तो वहीं जिस दिल्ली के लिए वह कल चौके छक्के जड़ रहे थे । उसी दिल्ली की वह कप्तानी भी कर चुके हैं।