
KKR vs PBKS
KKR vs PBKS: पंजाब बनाम कोलकाता कैसी रहेगी पिच,क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ? कौन पड़ेगा भारी ?
IPL के मैच नंबर 31 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। जहां पर अभी तक देखें तोयह सीजन दोनों ही टीमों के लिए एक रोलकोस्टर की तरह है। जहां पर दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले जीते हैं। हालांकि दोनों ही टीमों में पंजाब खुद को थोड़ी बेहतर स्थिति में मानेगी क्योंकि कोलकाता ने 6 मुकाबले खेलकर 3 जीते हैं। तो वहीं पंजाब की टीम महज 5 मैचों में 3 जीत चुकी है। तो ऐसे में जब आज ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। तो कोलकाता ये मुकाबला जीतकर फासले को बराबर करना चाहेगी। पर मैच से पहले जो चीजें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। वह टॉस और प्लेइंग 11 और पिच होगी। तो आइए जानते हैं इस आधार पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है-
हेड टू हेड
तो सबसे पहले अगर दोनों ही टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों पर नजर डालें तो 33 मुकाबलों में 21 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं। तो वहीं पंजाब को महज 12 बार जीत मिली है। पर 2020 से यह दोनों एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आती हैं। जहां पर 8 मुकबालों में दोनों ने ही 4-4 जीते हैं।
कैसी रहेगी पिच ?
पिच कि बात करें तो पंजाब के मुंल्लापुर कि पिच हमेशा कि ही तरह बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। नजर डालें पिच पर खेले गए पिछले मैचों कि तो अब तक खेले गए 4 मैचों में 3 बार 200 से अधिक का स्कोर टीमें बनाने में कामयाब हुई हैं। जो दर्शाता है कि एक बार फिर से इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
टॉस डालेगा फर्क ?
टॉस कि बात करें तो मैच पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं डालने वाला है। पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनों में ही पिच समान नजर आएगी। हालांकि ओस अगर आती है तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।
क्या होगी प्लेइंग 12 ?
पंजाब किंग्स
संभावित XII: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स
संभावित XII: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़