Breaking News:
Mayawati BSP

Ambedkar Jayanti के मौके पर Mayawati ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना

Lucknow Desk: आज 14 अप्रैल को पूरे देश में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं मनाई जा रही है। इस अवसर पर लखनऊ में जगह- जगह पर राजनीतिक दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

आज सुबह 9 बजे अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमतीनगर में बसपा द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।

Mayawati का सोशल मीडिया पर संदेश

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक व राजनीतिक रूप से मुखर संदेश साझा किया।

उन्होंने लिखा, “संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब को आज शत्-शत् नमन, माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों का हार्दिक धन्यवाद।

Mayawati ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को अंबेडकरवादी बनने का संदेश देते हुए लिखा, देश के सभी दलित, आदिवासी, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को असली अंबेडकरवादीबनना होगा।

उन्होंने लिखा कि जुल्म, अन्याय और शोषण से मुक्ति तभी संभव है जब ये वर्ग सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लें।

वहीं Mayawati  ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी यानी BJP और Congress पर तीखा हमला करते हुए लिखा, जैसे कांग्रेस शासन में बहुजनों की हालत दयनीय थी, वैसे ही अब बीजेपी राज में भी उनके आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है।

उन्होंने यह भी लिखा कि अब बहुजनों के लिए अच्छे दिननहीं, बल्कि बुरे दिनजैसे हालात बन गए हैं। यह बेहद चिंताजनक है।


Comment As:

Comment (0)