Breaking News:
Mallikarjun Kharge And Tejashwi Yadav

Mallikarjun Kharge और Tejashwi Yadav की कल होगी मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

Lucknow Desk: इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता Tejashwi Yadav और Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge मंगलवार (कल) मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर कहा जा है कि RJD और Congress बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बात होगी। Tejashwi Yadav और कांग्रेस के अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की यह मुलाकात दिल्ली में होगी। इसकी जानकारी आरजेडी सांसद Manoj Jha ने दी है।

बक्सर में 20 अप्रैल को खरगे की रैली

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव अभी 6 से 7 महीने बचे हैं, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में Congress के सबसे पुराने सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली आरजेडी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। आरजेडी और Congress की बैठक खरगे के आवास पर होने की उम्मीद है। 20 अप्रैल को Congress अध्यक्ष खरगे द्वारा बिहार के बक्सर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

राज्यसभा सांसद Manoj Jha ने क्या कहा?

आरजेडी के राज्यसभा सांसद Manoj Jha ने बताया, यह एक औपचारिक बैठक है। अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें, तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।

वहीं Manoj Jha ने आगे कहा, कि यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। चुनाव लगभग 6 से 8 महीने बाद होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी।

चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुरू की रैली

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिहार में एक्टिव हो गई है। कांग्रेस बिहार में सबसे पहले पलायन का मुद्दा उठाते हुए नेता Kanhaiya Kumar को मैदान में उतारा है। Kanhaiya Kumar ने राज्य सरकार से पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करने का आग्रह करने के लिए 'नौकरी दो' रैली निकाली है। जिसमें 7 अप्रैल को बेगूसराय में यात्रा के लिए राहुल गांधी भी Kanhaiya Kumar के साथ शामिल हुए थे।

सीएम फेस को लेकर Congress और RJD की बैठक

बता दें, बिहार में सीएम फेस की घोषित करने को लेकर RJD और Congress में मतभेद चल रहा है। इसी बीच जहां महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित करने वाली है। वहीं, इस महागठबंधन की इस बैठक से पहले 15 अप्रैल (मंगलवार) को दोनों नेता कई मामलों को लेकर चर्चा करेंगे।


Comment As:

Comment (0)