Breaking News:
Kailash Vijayvargiya

मैं दिल से खुश नहीं हूं: Kailash Vijayvargiya

टिकट मिलने पर निराश हुए BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय, जानिए क्या है वजह

Lucknow Desk: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर सारी पार्टियां तैयारियां शुरु कर दी है। हाल ही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें पार्टी ने प्रदेश के कई बड़े नेताओं को टिकट दिया है। इस लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने उन्हें इंदौर के क्रमांक एक से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद जहां नेताओं के चेहरे खिल जाते हैं, वहीं विजयवर्गीय खुश नहीं हैं। ये बात उन्होंने खुद कही है।

मैं दिल से खुश नहीं हूं: कैलाश विजयवर्गीय

दरअसल, बीजेपी से टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि मैं भगवान के सामने हाथ करके के कहता हूं कि मैरा चुनाव लड़ने का मन नहीं था, पाटी ने मुझे टिकट जरूर दिया लेकिन मैं दिल से खुश नहीं हू, मैं भाषण देना चाहता हूं, अब मैं बड़ा नेता बन गया हूं, जन सभाएं करना चाहता हूं. सोच रहा था कि हेलिकॉप्टर से जाऊंगा और भाषण दूंगा। जनता के सामने हाथ हिलाऊंगा, अब कौन जाकर वोट के लिए हाथ जोड़े।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने इस चुनाव के लिए अलग प्लान बनाया था, सोचा थी रोज 8 सभाएं करूंगा, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था, वह चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ू और फिर से जनता के बीच जाऊं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बानाया हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में कैलाश वर्गीय एक बड़ा नाम है, उन्हें बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है। हाल ही में बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें पार्टी के चार सांसद और तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।


Comment As:

Comment (0)