Breaking News:
Akash Anand

Mayawati का बड़ा ऐलान, BSP में भतीजे Akash Anand को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Lucknow Desk: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान मायावती ने एक बड़ा निर्णय लिया है। मायावती ने मीटिंग में बड़ी घोषणा की है। मायावती ने लान किया है कि बसपा में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे। इस मीटिंग में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था।

बता दें कि बसपा प्रदेश पदाधिकारियों और जिले के नेताओं की विशेष बैठक रविवार को आमंत्रित की गई थी। मायावती ने मीटिंग में इस बड़ी घोषणा के साथ हर किसी को हैरान कर दिया है। माना जा रहा था कि बसपा मायावती की अगुआई में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि मायावती ने पहले ही बसपा के अकेले दम पर देश के आम चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था।

कौन है आकाश आनंद?

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। साल 2017 में आकाश की राजनीति में एंट्री हुई थी। सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश मंच पर दिखाई दिए थे।

मायावती ने 2017 में एक बड़ी रैली कर आकाश आनंद को राजनीति में लाने का एलान किया था। आकाश को इससे पहले पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली हुई थी। अब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।


Comment As:

Comment (0)