Breaking News:
BSP Protest In Lucknow

Lucknow News: लखनऊ में BSP का प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में इस्तीफे की मांग

Lucknow News: देशभर में आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती के आदेश पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बीएसपी में आक्रोश है। मायावती के द्वारा किए गए निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर मंगलवार को बीएसपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए।

बता दें, आज लखनऊ में बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बीएसपी में आक्रोश देखा गया। इसके विरोध में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीएसपी कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे और नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।

गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की

बीएसपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर हजरतगंज में प्रदर्शन और नारेबाजी की। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम की अगुवाई में की गई। लखनऊ के हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इकट्ठा होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा।

BSP सुप्रमो के ऐलान पर प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी यानी BSP सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा - देश के दलितों, वंचितों और अन्य उपेक्षित लोगों के आत्मसम्मान और मानवाधिकारों के लिए अतिमानवीय और कल्याणकारी संविधान के रूप में मूल पुस्तक के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान के समान पूजनीय हैं। अमित शाह द्वारा उनका अनादर करना लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री अपना बयान वापस लें।

मायावती ने आगे लिखा ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से देश के सभी वर्गों के लोग काफी आक्रोशित व आक्रोशित हैं। अंबेडकरवादी बसपा ने उनसे अपने बयान को वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बसपा ने देशभर में आवाज उठाने की बात कही है। इसीलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


Comment As:

Comment (0)