Breaking News:
RCB vs MI

RCB vs MI: बैंगलौर बनाम मुंबई क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, कैसी रहेगी पिच?, कौन पड़ेगा किस पर भारी ?

RCB vs MI: IPL 2025 में आज से शुरु हो रहे राइलवरी वीक में आज  मैच नंबर 20 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों पर नजर डालें तो अब तक खेले 4 मुकाबलों में मुंबई की टीम जहां महज 1 जीत दर्ज कर पाई है। वहीं रॉयल चैलंजर्स बैंगलौर ने अब तक खेले 3 मौचों में 2 में जीत दर्ज की है। पर आज जब मुंबई अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो देखना दिलचस्प होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा। तो उससे पहले आइए जानते हैं कि कैसे हैं दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ आंकड़े और कैसी रहेगी पिच और इस बड़ी राइलवरी पर क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ?

हेड टू हेड

तो सबसे पहले अगर बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड मैचों कि तो आपस में खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में 19 मैचों में मुंबई को जीत मिली है। तो वहीं बचे हुए 14 मैच मुंबई के नाम रहे हैं। पर अगर 2021 से खेले गए 6 मुकाबलों पर नजर डालें तो वहां पर 4 जीत के साथ बैंगलौर कि टीम आगे रही है। वहीं मुंबई को महज दो मैचों में जीत मिली है। पर वानखेड़े में खेले गए 11 मौचों में 8 मुंबई के नाम रहे हैं। बैंगलौर की टीम सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत पाई है। जिसमें 2017 में आखिरी RCB कि आखिरी जीत आई है।

कैसी रहेगी पिच ?

अब अगर पिच पर नजर डालें तो वानखेड़े लाल मिट्टी कि पिच हमेशा ही बल्लेबाजों को रास आती है। जिसमें वहां कि छोटी बाउंड्रियों की बड़ा महत्वपूर्ण रोल होता है। वैसा ही कुछ आज भी नजर आने वाला है। जहां पर बहुत सारे रन बन सकते है। जिसमें ओस का भी बड़ा रोल होने वाला है। ऐसे में बाद में बैंटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा।

क्या होगी प्लेइंग 11 ?

अब बात करें दोनों ही टीमों कि प्लेइंग 11 के बारें तो बैंगलौर कि टीम पिछले मैच कि तरह ही बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है। तो वहीं मुंबई की प्लेइंग में बदलाव नजर आ सकते हैं। जहां पर राज अंगद बावा कि जगह रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह कि भी वापसी तय है जो कि अश्विनी कुमार या तो दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं।

मुंबई इंण्डियंस

संभावित XII: रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रित बुमरा, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

संभावित XII: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा


Comment As:

Comment (0)