
Maharashtra : भाभी- भैया में हुआ झगड़ा, भाभी ने उठाया त्रिशूल !
Lucknow Desk : आज कल मारना पीटना आसना हो गया हैं। कोई किसी को मारा रहा है। तो कोई किसी को मरवा रहा है। रोज नए - नए मामले सुनने में आते हैं। इसी बीच ऐसी खबर आई। जिसे सुनने के बाद दिमाग घूम जाए। खबर हैं महाराष्ट्र से जहां भैया-भाभी के झगड़े का खामियाजा देवर को भुगतना पड़ा। भैया-भाभी झगड़ रहे थे तो वो बीच बचाव करने आ गया। भाभी को इस बात पर गुस्सा आ गया। उसने पास पड़े त्रिशूल से देवर पर हमला कर लिया। देवर तो इसमें बच गया, लेकिन त्रिशूल देवरानी की गोद में बच्चे को जा लगा. इससे 11 महीने के मासूम की मौत हो गई। घटना पुणे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबेगांव की है. मृत बच्चे का नाम अवधूत मेंगवाडे बताया जा रहा है। पति-पत्नी के झगड़े में चली गई मासूम की जानपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेगांव की रहने वाली पल्लवी मेंगवाडे और उसके पति सचिन मेंगवाडे के बीच झगड़ा हो रहा था। तभी सचिन का छोटा भाई नितिन और उसकी पत्नी भाग्यश्री बीच-बचाव करने लगे। वहीं जानकारी के लिए के बता दे कि पल्लवी और सचिन मेंगवाड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं। वहीं, नितिन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के लिए त्रिशूल को साफ कर दिया गया था। इस पर लगे खून को भी धो दिया गया था। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं। पुलिस ने बताया की मामले की जांच विस्तार से की जा रही है।