Breaking News:
CM Nitish Kumar

Bihar News: विपक्ष की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को दिया तोहफा

Lucknow Desk: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक तैयारियां तेज है। इसी बीच चुनाव से पहले नीतीश सरकार भी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। नीतीश सरकार जनता को कई बड़े तोहफे दे रही है। वहीं अब बिहार की जनता को 100 यूनिट कर बिजली भी मुफ्त मिलने जा रही है। नीतीश सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को पास करने वाली है।

बता दें, ऊर्जा विभान ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग से मंजूरी भी मिल गई है। वहीं अब कैबिनेट से स्वीकृति बाकी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह योजना लागू हो जाएगी।

बिहारवासियों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की तैयारी

नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम में बढ़ोतरी के बाद अब 100 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे भी दी है। वहीं यह योजना मंगलवार को कैबिनेट से स्वीकृति के बाद लागू हो सकती है। इस योजना के तहत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी। इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को पैसे देने होंगे।

खाते में भेजी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में बड़ा फैसला लिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 400 से बढ़ाकर 1100 राशि कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की। इस योजना के तहत 1227.27 करोड़ रुपये 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजे गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह 400 रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 1100 रुपये कर दिया गया है।  


Comment As:

Comment (0)