
UP News: धर्मांतरण के आरोप में छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानें कौन है छांगुर बाबा?
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश एटीएस और बलरामपुर जिले की पुलिस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा धर्मांतरण के आरोपी है। उस पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और धर्मांतरण के लिए 'रेट लिस्ट' बनाने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, छागुर बाबा की गिरफ्तारी यूपी में नेपाल के सीमावर्ती जिलों में धर्मांतरण के अवैध नेटवर्क फैला हुआ था। एसटीएफ ने बलरामपुर के उतरौला में छापेमारी कर छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था।
यूपी सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बलरामपुर स्थित घर पर यूपी सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। बलरामपुर के उतरौला में छांगुर बाबा के अलावा उसके सहयोगियों की संपत्ति पर भी बुलडोजर चला है। बाबा छांगुर की इमारत के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर गिरवाया है।
छांगुर बाबा की सबसे करीबी थी नीतू
छांगुर बाबा की सबसे करीबी नीतू उर्फ़ नसरीन थी। 10 साल पहले नीतू उर्फ़ नसरीन ने धर्मांतरण कराने के बाद छांगुर बाबा के साथ ही रहना शुरू कर दिया था। धर्मांतरण गिरोह चलाने वाला 50 हजार का इनामी छांगुर बाबा गिरफ्तार होने से पहले लखनऊ में छिपा बैठा था। लखनऊ के विकास नगर इलाके में स्थित स्टार रूम्स नाम के होटल में छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन करीब 80 दिनों तक छुपकर रहे।
कौन है छांगुर बाबा ?
गौरतलब है कि छांगुर बाबा का असली नाम जलालुद्दीन शाह है। वह बलरामपुर के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है। यूपी एटीएस के अनुसार, साल 2010 के पहले तक वह साइकिल पर नग, अंगूठी और टोने-टोटके का सामान बेचा करता था। लेकिन पिछले 15 सालों में छांगुर बाबा और उसके गिरोह ने विदेशी फंडिंग के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। छांगुर बाबा के गिरोह ने 15 सालों में इस्लामिक देशों की लगभग 40 यात्राएं कीं और 40 से अधिक बैंक खातों में करीब 100 करोड़ रुपए हवाला के जरिए मंगवाए।