Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत का बड़ा फैसला , मालपुरा और कुचामन बनेंगे 3 नए जिले

Lucknow Desk : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान में तीन जिले बना दिए। उन्होंने एक्स (ट्वीट) कर इसकी जानकारी दी। गहलोत ने एक्स कर कहा- जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। इनमें मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी शामिल होगा। गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा,‘‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी ।

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा। राज्य में पहले 33 जिले थे। गहलोत ने कुछ माह पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया। उन्होंने सात अगस्त को राज्य के नवगठित जिलों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। तीन और जिले बनने से राज्य में कुल जिल अब 53 हो जाएंगे।

राजस्थान पहले बनाए गए ये 19 नए जिले

डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), खैरथल, नीमकाथाना, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा, फलौदी, सलूंबर, सांचोर जिले बनाए गए थे।

तीन नए जिले बनाए जाएंगे

सीएम गहलोत की घोषणा के अनुसार मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी को जिला बनाया जाएगा। इनके जिला बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो गई है। 

इससे पहले बनाए गए थे 19 जिले

अगस्त के शुरुआती महीने में गहलोत सरकार ने 19 नए जिले बनाए थे। इनमें बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा को शामिल किया गया था।


Comment As:

Comment (0)