Rajasthan Election

Rajasthan Election: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिजली के तार की चपेट में आया रथ

Lucknow Desk: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार करने मंगलवार को केंद्रीय ग्ह मंत्री नागौर के परबतसर पहुंचे थे। इस दौरान अमित शाह के रथ का उपरी हिस्सा बिजली के तार से टकरा गई जिसके के बाद रथ के ऊपरी हिस्से बिजली के तार के संपर्क में आने से चिंगारी निकली। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।

बाल-बाल बचे अमित शाह

बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका काफिला एक गली से गुजरा जिसकी दोनों ओर दुकान और घर थे। इस दौरान उनके रथ का ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया जिसके बाद स्पार्किंग हुई। बिजली का तार सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई।

घटना की जांच का आदेश

इस हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह को दूसरे वाहन में परबतसर ले जाया गया जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस घटना की जांच करायी जायेगी। जयपुर में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मामले की जांच के आदेश दिये जायेंगे।

कैसे हुआ हादसा?

इस घटना का एक VIDEO भी सामने आया है। अमित शाह ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार घटना की जांच कराएगी।

इस तारीख को चुनाव

राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ जारी किए जाएंगे। कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतर रही है तो वहीं, भाजपा ने अब तक किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया है।

यह भी पढ़े:- http://Elvish Yadav Case: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ, सांप के जहर से जुड़े मामले में पूछताछ


Comment As:

Comment (0)