Breaking News:
Priyanka vs Yogi

Lucknow News: सीएम योगी का प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर हमला, जानें क्या बोले सीएम ?

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर घूम रहीं हैं और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं। हर जवान के लिए रहना और खाना भी फ्री है। साथ ही उसकी पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं। निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है। इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे। उन्होंने बोला कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों की स्किल बहुत ही अच्छी है। हम और लोगों को भी इजराइल ले जाएंगे। विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था। सरकार की नीति नियत साफ है। इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया।

हैंडबैग को लेकर मचा है बवाल

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची। जिस पर फिलिस्तीनलिखा हुआ था। प्रियंका गांधी के बैग पर तरबूज और सफेद कबूतर भी बना हुआ था। वहीं हर बार की तरह भाजपा ने इस मुद्दे पर उनको घेरने का काम किया।

बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। रोज- रोज नए तरीके से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई सांसदों के साथ मिलकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था।


Comment As:

Comment (0)