Breaking News:
UP News

UP News : नाबालिक की शादी के मामले में 111 पर मुकदमा दर्ज

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में एक नाबालिक की शादी कराए जाने के मामले की शिकायत होने पर बाल संरक्षण विभाग ने जांच पड़ताल की और सदर कोतवाली में तहरीर देकर लड़की-लड़के के माता-पिता, बिचवानी, बराती, जनाती समेत 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

उन्नाव सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती की उसके घर वालों ने सफीपुर कोतवाली मिर्जापुर गांव निवासी 22 साल के युवक रिंकू से विवाह तय किया था। 13 दिसंबर को शादी होनी थी। लेकिन बरात आने से चार दिन पहले युवती अपने एक दोस्त के साथ बिना बताए घर से चली गई। इधर विवाह की सारी तैयारियां होने से लड़की के घर वालों ने लोकलाज के डर से 13 साल की बेटी से शादी करने का फैसला ले लिया। किसी ने बाल विवाह की सूचना बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति सिंह को दी।

उनके निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा की अगुवाई में टीम गांव पहुंची तो वहां बाल विवाह कराने वालों ने ऐसा नाटक रचा की टीम भी गुमराह हो गई। घर के बाहर शादी के जोड़े में बड़ी बेटी से जयमाल की रस्म कराई गई। लेकिन घर के अंदर 13 साल की बालिका से युवक की कर दी गई।

14 दिसंबर को इसकी जानकारी होने पर बाल संरक्षण की टीम ने बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया तो उसने विवाह होने की बात स्वीकार की।सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी की तहरीर पर रिंकू पाल, उसके पिता पदरी पाल, दोस्त मंजेश, भोला, बिचवानी फूलचंद्र, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, विवाह कराने वाला आचार्य अनुराग अवस्थी, सहयोग करने वाले सुमित पाल, मंगलू पाल सहित दोनों पक्ष के 11 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात घराती व बरातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


Comment As:

Comment (0)