Breaking News:
Rameshwar Oraon

ED : शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में ED की Raid , शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

Lucknow Desk : प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के परिसरों पर शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव उनके बेटे रोहित उरांव व शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों से संबंधित 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं, और फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं।

ये ठिकाने रांची, देवघर, धनबाद, दुमका व कोलकाता में हैं। सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही ईडी की टीम संबंधित सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। सर्च जारी है। ईडी को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राज्य में शराब कारोबार में घोटाले के जरिए करोड़ों की मनी लांड्रिंग हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी की अलग-अलग टीमों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच इन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दबिश दी गई।

सोरेन के करीबी मंत्री पर ईडी का शिकंजा
रांची के बरियातू में राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र का आवास है। वहां भी सुबह से सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबार में मंत्री पुत्र का भी पैसा लगा है। रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है। 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में लगे हैं।

यहां यहां छापेमारी की मिली है जानकारी
मंत्री रामेश्वर उरांव का रांची स्थित आवास, योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यवसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटो मोबाइल, कुम्हारपाड़ा में पप्पू शर्मा व अनिल सिंह का आवास, नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां छापेमारी की जाने की खबर है।


 


Comment As:

Comment (0)