Breaking News:
Changur Baba Latest Update

Changur Baba का हवाला कनेक्शन, फंडिंग के बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी Changur Baba को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। अब Changur Baba को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। दरअसल, अब Changur Baba का हवाला कनेक्शन मिल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मांतरण कराने के लिए बाबा विदेशी करेंसी में लेन-देन करता था। बाबा का सबसे करीबी व्यक्ति Shehzad Sheikh के मोबाइल से क्रोएशिया की करेंसी के फोटो मिले है। इससे यह साफ होता है कि बाबा के अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ था। वह विदेशी करेंसी लेकर अवैध धर्मांतरण करता था।

ED ने मुंबई और बलरामपुर में की थी छापेमारी

बता दें, ED ने बीते दिन बाबा के मुंबई में 2 और बलरामपुर में 12 ठिकानों पर रेड मारी थी। इसके अलावा मुंबई में स्थित बांद्रा में शहजाद शेख के घर पर भी रेड मारी थी। धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद ED को बाबा को 500 करोड़ की विदेशी फंडिंग होने का पता चला था। इसमें से करीब 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का कनेक्शन धर्मांतरण नेटवर्क से मिला है, जिसका लेन-देन विदेशी करेंसी में होने के सबूत मिले हैं। जिसके बाद ED को शक है कि बाबा ने धर्मांतरण का नेटवर्क विदेशों तक फैलाया हुआ था।

ED ने फंडिंग का कनेक्शन तलाशा

जमालुद्दीन से Changur Baba बनने की कहानी मुंबई से शुरू हुई थी, इसलिए ED ने फंडिंग का कनेक्शन तलाशने की शुरुआत मुंबई से ही की थी। बता दें, ED की 20 टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की है। एक टीम गुरुवार सुबह मुंबई में बांद्रा में रेड मारने पहुंची थी। जब बाबा के करीबी शहजाद शेख के घर में छापेमारी हुई तो विदेशी करेंसी की तस्वीरें शहजाद के मोबाइल में मिलीं थी। शहजाद के खाते में नवीन ने 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे, जिसका लेन-देन धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़ा है। ED की टीमें बलरामपुर में बाबा के एक अन्य सहयोगी दुर्गेश के घर भी रेड मारने गई थी।

Changur Baba पर लगे हैं ये आरोप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने Changur Baba पर अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। धर्मांतरण के लिए विदेशी फंडिंग जुटाने, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध तरीके से प्रॉपर्टी बनाने का आरोप भी लगाया है। इस मामले की जांच में बाबा का अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार और नेपाल तक फैला था। जिसकी जांच ATS-STF और ED मिलकर कर रही हैं।


Comment As:

Comment (0)