Breaking News:
CM Yogi Adityanath

मेरठ में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा

मेरठ: पश्चिमी यूपी की कांवड़ यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सड़कों पर शिवभक्तों का जत्था नाचते-गाते गुजर रहा है। आपको बता दें कि मेरठ में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार को अचानक कांवड़ियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की।

दरअसल, सीएम योगी सहारनपुर के बाद सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पहुंचे थे जहां उनके लिए हाईवे पर विशेष मंच बनाया गया था जिस पर खड़े होकर उन्होंने हजारों की तादात में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से फूल बरसाए।

जिसके बाद सीएम योगी को अपने बीच पाकर कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए कांवड़ियों ने भी सीएम योगी का अभिनंदन किया।आपको बता दें कि सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित थे।

वहीं इससे पहले बीते शुक्रवार दोपहर को अधिकारियों द्वारा शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने पुष्प वर्षा की गई थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार हर साल कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए हेलीकाप्टर से पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया। इसके बाद पुष्पवर्षा हुई। डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलीकॉप्टर से फूल बरसा कर किया गया। पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।


Comment As:

Comment (0)