Breaking News:
Lucknow

Lucknow : कक्षा नौ के छात्र की हार्ट अटैक से मौत , खेलते- खेलते हुआ हादसा

Lucknow Desk : मामला लखनऊ का है। जहां नामी स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की आचानक मौत हो गई। छात्र आतिफ सिद्दीकी सीएमएस सेक्टर ओ अलीगंज शाखा का छात्र था। चिकित्सकों की शुरुआती जांच में चला कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई। इस छात्र का नाम आतिफ सिद्दीकी बताया जा रहा है। आतिफ कक्षा 9 का छात्र है। 

सिटी मोंटेसरी स्कूल के अध्यापक नदीम खान के अनुसार बुधवार को आतिफ सिद्दीकी क्साल में पढ़ने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मैं तुरंत छात्र के पास गया और पंप करने की कोशिश की। अन्य बच्चों ने बच्चे के हाथ पैर भी दबाए और पानी पिलाने की कोशिश की। लेकिन बच्चा होश में नहीं आया। जिसके बाद हम लोगों ने उसे पास के नर्सिंग होम लेकर गए। नर्सिंग होम वोलों ने बच्चे को लारी के लिए रेफर कर दिया। लारी पहुंचते ही डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। 

स्कूल की तरफ से कहा..... 

आज हमारे विद्यालय में एक बेहद दुःखद घटना घटित हुई।  हमारे विद्यालय के कक्षा 9 का एक छात्र जिसका नाम आतिफ सिद्दीकी था। आज कैमिस्टी के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर एवं नर्स द्वारा अपनी कार से तुरन्त ही पास में आरूशी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। इस दौरान स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी और वे भी आरूशी मेडिकल सेंटर पहुंच गये। वहां डाक्टर के सी.पी.आर. देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया तो डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक हुआ है और उसे तुरन्त लारी कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल ले जाया जाये। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर एवं नर्स बच्चे को  ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ  लॉरी ले गये। लॉरी कार्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 


Comment As:

Comment (0)