Randeep Surjewala

रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- 'बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस हैं, मैं...',

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच हरियाणा के कैथल में कांग्रेस का सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां मंच के जरिए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा। जनता के आक्रोश पर सुरजेवाला ने कहा, 'जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षसी स्वभाव के हैं। आज मैं महाभारत की इस भूमि से उन्हें श्राप देता हूं।'

किरण चौधरी ने भी हमला बोला

इस मौके पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसानों और गरीबों की थाली से रोटी छीन ली है। किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं दिया गया। लागत का दोगुना भी नहीं लौटाया महंगाई से गृहणियां बेहाल हैं। किरण चौधरी ने कहा, इस बार मीठी गोली नहीं चूसनी है, राज लाना है। शासन तभी आएगा जब आप एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

बीजेपी ने किया पलटवार

रणदीप सुरजेवाला के विवादित भाषण पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओपी धनखड़ ने कहा, 'शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला का दिमाग (बुद्धि) छीन लिया है, मैं उन्हें बहुत दर्द दूंगा ताकि वह पहले अपना दिमाग छीन लें। जनता जनार्दन भगवान का विराट रूप है। मतदाताओं को राक्षसी प्रवृत्ति वाला कहना बहुत बड़ा अपमान है।

वहीं, हरियाणा के बीजेपी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता जनार्दन। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते हैं तो लोग उनके लिए राक्षस बन जाते हैं। बिप्लब देव ने कहा, जिस तरह महाभारत में अहंकार की हार हुई थी, उसी तरह अगले चुनाव में भी अहंकार की हार होगी।


Comment As:

Comment (0)