
Delhi को जल्द मिलेगा नया सीएम !, BJP विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर ?
Lucknow Desk: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक करेगी। जिसकी तारीख भी सामने आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी को दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख भी तय की जाएगी। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के दो से तीन दिन के बाद शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है।
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। इसकी वजह से दिल्ली के नए सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार, आज देर रात प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे से वापस नई दिल्ली लौट रहे हैं। पीएम मोदी के स्वदेश लौटते ही दिल्ली में सीएम के नाम पर मंथन तेज हो जाएगा।
ये नाम दिल्ली सीएम की रेस में सबसे आगे
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई नामों की चर्चा हो रही है, लेकिन इसका आखिरी फैसला विधायक दल की बैठक के बाद लिया जाएगा। बता दें, प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हराने वाले बीजेपी नेता हैं, जो अब विधायक बन गए हैं। फिलहाल, बीजेपी 48 विधायकों से शीर्ष नेता बैठकें कर रहे हैं। इन विधायकों में से ही दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। इसका फैसला 16 फरवरी को होगा।
कहां किया जाएगा शपथ ग्रहण ?
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी भारत मंडपम, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, रामलीला मैदान और अरूण जेटली स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराया जा सकता है। जल्द ही इनमें से किसी एक जगह को शपथ ग्रहण समारोह के लिए फाइनल कर दिया जाएगा।
27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी
बहरहाल, पांच फरवरी को हुए चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल की है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम बनाएगी या किसी महिला या फिर किसी नए चेहरे को दिल्ली का सीएम घोषित करेगी।