
Shri Kashi Vishwanath Dham के अधिकारी और सीईओ कर रहें भक्तो की सहायता
Lucknow Desk : वाराणसी में इस समय महाशिवरात्री से पहले बड़ी धूम है जिसके लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ ही हर आयु वर्ग के श्रद्धालुओं की सेवा का क्रम भी जारी है। मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण लाइन में लगे श्रद्धालुओं के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं और जरूरत अनुसार उनका सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान बाल भक्तों में महादेव के स्नेहाशीष के तौर पर चाकलेट, टाफी देकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
भक्तों के लिए तत्पर आधिकारी
श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को सुदृढ़ करने का क्रम निरंतर जारी है। जहां पर मंदिर न्यास भक्तों की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बता दें कि भक्तों के लिएं धाम में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न्यास के अधिकारी भी धाम में भ्रमण कर प्रत्येक व्यवस्था को पुख्ता बना रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी की सामना ना करना पड़े।
मंदिर के सीईओ ने खुद उठाया बीड़ा
श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की सेवा के लिए मंदिर के अधिकारी तो कार्य कर ही रहे हैं। पर इसमें मंदिर के सीईओ विश्व भुषण मिश्रा जी भी पीछे नहीं हैं। जो श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रत्येक बिंदु पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए सभी प्रबंधों का जायजा लेकर उसे संपूर्ण करा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मंदिर के गेट नंबर 4 से गंगा द्वार तक व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं के पास पहुंचकर उनका हाल-चाल कुशल पूछा और उन्हें जरूरत अनुसार सहयोग भी उपलब्ध कराया। तो वहीं कई बुजुर्ग भक्तों को सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। निरीक्षण के दौरान कई श्रद्धालुओं जो गोद में बच्चों को लेकर लाइन में खड़े थे। यह देख उन्होंने न्यास की टीम को लगाकर श्री काशी विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराया। इससे अभिभूत दर्शनार्थियों ने काशी विश्वनाथ की विशेष कृपा बताते हुए न्यास को साधुवाद दिया।
बाल भक्तों को टॉफी, चॉकलेट देकर स्वागत
काशी विश्वनाथ आए सभी भक्तों का न्यास के अधिकारी निरीक्षण के दौरान पूर्ण रूप से सहूलियत का ध्यान रख रहे हैं। साथ ही लंबी कतार में लगे महादेव के बाल भक्तों को सुखद अनुभूति कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसमें न्यास के अधिकारी बाल भक्तों को महादेव के प्यार आशिर्वाद के तौर पर चॉकलेट, टॉफी देकर धाम में स्वागत कर रहे हैं।